उत्तराखंड में यहाँ बरातियों ने चलती गाड़ियों में मचाया हुडदंग, 07 वाहनों के पुलिस ने किए ऑनलाइन चालान,,,,,
उत्तराखंड में यहाँ बरातियों ने चलती गाड़ियों में मचाया हुडदंग, 07 वाहनों के पुलिस ने किए ऑनलाइन चालान,,,,,
हरिद्वार: जनपद के रुड़की-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुकुल नारसन के पास रविवार को बरात के काफिले में शामिल कुछ वाहन चालकों की लापरवाही और सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने की घटनाएं सामने आईं।
मामले की जानकारी के बाद कोतवाली मंगलौर की चौकी नारसन पुलिस ने रात में उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर सात वाहनों को खतरनाक ड्राइविंग और नियम उल्लंघन में ऑनलाइन चालान कर दिया है। पुलिस के अनुसार घटना उस समय की है जब बाराती काफिला हाईवे से गुजर रहा था और कुछ लोगों ने अपनी-अपनी गाड़ियों की खिड़कियों से बाहर निकलकर सड़क पर हुड़दंग मचाया।
कुछ वाहनों ने बिना कारण हूटर का लगातार उपयोग करके मार्ग में शोर फैलाया। ऐसे व्यवहार से न केवल राहगीरों का बल्कि काफिले के अन्य सदस्यों का भी सीधा जीवन-जोखिम उत्पन्न हो सकता था। घटना की जानकारी पाते ही चौकी नारसन की तैनात पुलिस टीम ने इलाके के सीसीटीव, मोबाइल फुटेज और सड़क पर लगे निगरानी कैमरों का रिकार्ड एक्सेस कर काफिले में शामिल वाहनों की पहचान की।
पहचान के बाद कुल 07 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर-व्हीकल नियमों के उल्लंघन और खतरनाक वाहन चलाने के आरोप में ऑनलाइन चालान जारी कर चालान के अनुसार जुर्माना व अन्य कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। कोतवाली मंगलौर के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा शादीकि समारोह होते हैं पर कानून और सार्वजनिक सुरक्षा का उल्लंघन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हाईवे पर ऐसी लापरवाही से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
पुलिस ने बताया कि जिन वाहनों के खिलाफ चालान काटे गए हैं, उनके रजिस्ट्रेशन नंबर और चालकों की पहचान रिकॉर्ड कर ली गई है और आवश्यक होने पर आगे की सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही पुलिस ने कहा कि ऐसे मामलों में दोषियों के विरुद्ध आवश्यकतानुसार सख्त दंडात्मक प्रावधान लागू किए जाएंगे ताकि दोबारा कोई समान व्यवहार न दोहराया जा सके।

