उत्तराखंड में यहाँ शिक्षा विभाग के अधिकारी की महिला पत्रकार के साथ अभद्रता का वीडियो हुआ वायरल,मामले ने पकड़ा तूल,,,,
उत्तराखंड में यहाँ शिक्षा विभाग के अधिकारी की महिला पत्रकार के साथ अभद्रता का वीडियो हुआ वायरल,मामले ने पकड़ा तूल,,,,
देहरादून: उत्तराखंड शिक्षा विभाग में तैनात एक वरिष्ठ अधिकारी पर महिला पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करने का गंभीर आरोप सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक अजय कुमार नौडियाल पर तीखी प्रतिक्रियाएं की जा रही हैं। वायरल हो रहे एक पोस्ट में उन पर महिलाओं के प्रति अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कड़े शब्दों में विरोध दर्ज किया गया है। पोस्ट में यह सवाल उठाया गया है कि सरकारी पद पर बैठे अधिकारी पत्रकारों के साथ इस प्रकार का व्यवहार कैसे कर सकते हैं, वो भी महिला पत्रकार के साथ?
इस घटना को लेकर पत्रकार संगठनों ने नाराजगी जाहिर करते हुए दोषी अधिकारी पर तत्काल कठोर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही पत्रकार समुदाय की ओर से कहा गया है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मीडिया की स्वतंत्रता और महिला पत्रकारों की सुरक्षा पर किसी भी तरह का हमला स्वीकार्य नहीं है।
आरोपों के बाद अब यह मामला शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के संज्ञान में पहुंच गया है, और उनके हस्तक्षेप की मांग लगातार बढ़ रही है। विरोध करने वालों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो सरकार के खिलाफ बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं, मुख्यमंत्री कार्यालय को भी इस पूरी घटना की जानकारी भेजी जा चुकी है।
फिलहाल शिक्षा विभाग की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। विवाद बढ़ने के बाद पूरे प्रकरण पर सरकार की अगली कार्यवाही का इंतजार किया जा रहा है।
