उत्तराखंड हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर होने वाली श्री गंगा जी की आरती ने “ऑक्सफोर्ड बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड” में बनाया कीर्तिमान,,,,

उत्तराखंड हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर होने वाली श्री गंगा जी की आरती ने “ऑक्सफोर्ड बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड” में बनाया कीर्तिमान,,,,
हरिद्वार: गंगा तट पर स्थित पवित्र ब्रह्मकुंड, हरकी पैड़ी पर प्रतिदिन प्रातः और सायं काल होने वाली मां गंगा की भव्य आरती को पूरे 109 वर्ष पूरे हो गए हैं। यह परंपरा महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की पहल पर शुरू हुई थी और तब से अब तक अखंड रूप से जारी है।
इस अनूठी परंपरा को आगे बढ़ाने और संरक्षित करने वाली संस्था गंगा सभा ने इतिहास रच दिया है। संस्था के अथक प्रयासों से हरकी पैड़ी की गंगा आरती को “ऑक्सफोर्ड बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड” में दर्ज किया गया है। इस रिकॉर्ड के तहत संस्था को प्रमाण पत्र भी जारी किया गया है।
हरिद्वार गंगा सभा रजि. हरिद्वार के सभी पदाधिकारी इस उपलब्धि के लिए बधाई के पात्र हैं । यह कीर्तिमान न केवल हरिद्वार बल्कि पूरे देश के लिए गौरव का विषय है।
हरकी पैड़ी की श्री गंगा आरती भारतीय संस्कृति, श्रद्धा और आस्था का प्रतीक बनकर पूरे विश्व में अपनी पहचान बना चुकी है। अब यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनकर उनका मार्गदर्शन करेगी।