“उत्तराखंड थराली अपडेट” SDRF ने आपदा स्थल पर त्वरित राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर किए प्रारंभ,,,

“उत्तराखंड थराली अपडेट” SDRF ने आपदा स्थल पर त्वरित राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर किए प्रारंभ,,,

“उत्तराखंड थराली अपडेट” SDRF ने आपदा स्थल पर त्वरित राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर किए प्रारंभ,,,

उत्तरकाशी: दिनांक 05 अगस्त 2025 को उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में बादल फटने की अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना से क्षेत्र में भारी जन-धन हानि की सूचना प्राप्त हुई। आपदा की गंभीरता को देखते हुए राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) उत्तराखंड की टीमो को आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों, सेटेलाइट फोन एवं संचार संसाधनों के साथ तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना किया गया।

लगातार भारी वर्षा, भूधंसाव व मलबा के कारण मार्ग अत्यंत खतरनाक व अवरुद्ध हो गया था, जिससे राहत बलों की पहुँच कठिन हो गई। बावजूद इसके, SDRF टीम ने विषम भौगोलिक परिस्थितियों और खराब मौसम को चुनौती देते हुए अल्पतम समय में घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का मूल्यांकन किया।

मौके पर पहुंचते ही पुलिस, अग्निशमन सेवा, ITBP, सेना एवं अन्य राहत एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर राहत एवं बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर प्रारंभ किया गया।

SDRF जवानों द्वारा प्रभावित क्षेत्र में सघन सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। थर्मल इमेजर, कटर, रोप्स, स्ट्रेचर जैसे अत्याधुनिक उपकरणों का प्रयोग कर मलबे में दबे संभावित व्यक्तियों की तलाश की जा रही है। SDRF द्वारा दुर्गम पहाड़ी मार्गों और अत्यंत जोखिमपूर्ण परिस्थितियों में चलकर लोगों तक पहुँचा जा रहा है। साथ ही, सुरक्षित स्थानों की पहचान कर प्रभावितों को वहां पहुँचाने की प्रक्रिया भी सतत जारी है।

अब तक SDRF टीम द्वारा 135 व्यक्तियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है, वहीं गंभीर रूप से घायल 11 सेना के जवानों को मातली से हेलीकॉप्टर द्वारा चिकित्सालय भेजा गया है। SDRF टीम सेटेलाइट फोन के माध्यम से संचार बनाए रखते हुए राहत कार्यों का संचालन कर रही है।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share