उत्तराखंड हरिद्वार में मां मनसा और चंडी देवी रोपवे चार-चार दिन रहेंगे बंद, श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं मरम्मत हेतु अर्धवार्षिक कार्य शुरू,,,,,

उत्तराखंड हरिद्वार में मां मनसा और चंडी देवी रोपवे चार-चार दिन रहेंगे बंद, श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं मरम्मत हेतु अर्धवार्षिक कार्य शुरू,,,,,
हरिद्वार: हरिद्वार में श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर है। अर्धवार्षिक मरम्मत के चलते मां मनसा देवी मंदिर का रोपवे 2 से 5 जुलाई तक और मां चंडी देवी मंदिर का रोपवे 7 से 10 जुलाई तक बंद रहेगा।
रोपवे संचालक कंपनी ऊषा ब्रेको लिमिटेड के महाप्रबंधक मनोज डोभाल ने बताया कि ट्रालियों की जांच, केबल बदलने और अन्य जरूरी मेंटेनेंस का काम किया जाएगा। हर छह महीने में यह नियमित मरम्मत की जाती है।