आवाहन अखाड़ा एवं आनन्द अखाड़ा की पेशवाई शोभायात्रा आज, असुविधा से बचने के लिए ट्रैफिक प्लान का अवलोकन करें

abpindianews, हरिद्वार– आज दिनांक 05.03.2021 को दो अखाड़ों की पेशवाई शोभायात्रा निकलनी तय है। जिसके तहत समय 9:30 बजे श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा की पेशवाई शोभायात्रा पांडे वाला ज्वालापुर से निकल कर श्री पंच दशनाम जुना अखाड़ा की छावनी में प्रवेश करेगी। तो वही श्री पंचायती आनन्द अखाड़ा की पेशवाई शोभायात्रा समय: 11.00 बजे एस एम जे एन कॉलेज गोविंदपुरी से प्रारंभ होकर अपनी छावनी में प्रवेश करेगी।
पेशवाई का रुट श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा
अखाड़ा की पेशवाई शोभायात्रा 2:00 बजेे पांडेवाला ज्वालापुर से गुघाल रोड, इंद्रपुरी तिराहे, नील खुदाना मोहल्ले, पांवधोई चौराहे, घास मंडी, चौक बाजार, पुलिस चौकी रेल, रेलवे तिराहे से दाहिने मुड़कर दुर्गा चौक, शंकर आश्रम तिराहे, पुराना रानीपुर मोड़, ऋषिकुल तिराहा, देवपुरा चौक (अग्रसेन चौक) से शिवमूर्ति तिराहा, बाल्मीकि चौक से होकर श्री जुना अखाड़ा छावनी में प्रवेश करेगा।
पेशवाई का रूट श्री पंचायती आनंद अखाड़ा
अखाड़ा की पेशवाई शोभायात्रा की पेशवाई शोभायात्रा एस एम जे एन कॉलेज गोविंदपूरी से प्रारंभ होकर शंकर आश्रम, सिंहद्वार, देशरक्षक, दादुबग, कनखल चौक, पहाड़ी बाजार, शंकराचार्य चौक, तुलसी चौक, शिवमूर्ति चौक, वाल्मीकि चौक, ललताराव पुल, भाटिया भवन पर करके श्री निरंजनी अखाड़ा रोड होते हुए अपनी छावनी में प्रवेश करेगा।
श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा की पेशवाई शोभायात्रा पुलिस व्यवस्था
इस शोभायात्रा की सम्पूर्ण प्रभारी श्रीमती कमलेश उपाध्यक्ष पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार हैं एवं सम्पूर्ण यातायात/डाइवर्जन व्यवस्था के प्रभारी श्री प्रदीप कुमार राय पुलिस अधीक्षक यातायात हरिद्वार हैं।
श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा की पेशवाई शोभायात्रा पुलिस व्यवस्था को 02 जोन और 03 सेक्टर में बांटा गया है।
प्रथम जोन:
- प्रथम सेक्टर पांडे वाला (गुघाल मंदिर से पांडे वाला से घास मंडी तिराहे तक)
- द्वितीय सेक्टर घासमंडी (घासमंडी तिराहे से रानीपुर मोड़ तक)
द्वितीय जॉन: - तृतीय सेक्टर (रानीपुर मोड़ से अखाड़ा छावनी तक)
श्री पंचायती आनन्द अखाड़ा पेशवाई शोभायात्रा की पुलिस व्यवस्था
इस शोभायात्रा के सम्पूर्ण प्रभारी श्री नवनीत भुल्लर पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला 2021 होंगे एवं सम्पूर्ण यातायात/डाइवर्जन व्यवस्था के प्रभारी श्री बिजेंद्र दत्त डोभाल पुलिस उपाधीक्षक यातायात हरिद्वार होंगे।
श्री पंचायती आनन्द अखाड़ा पेशवाई शोभायात्रा की पुलिस व्यवस्था को 02 जोन और 04 सेक्टर में बांटा गया है।
प्रथम जोन:
- प्रथम सेक्टर चंद्राचार्य चौके।
- द्वितीय सेक्टर सिंहद्वार।
द्वितीय जॉन: - तृतीय सेक्टर कनखल क्षेत्र
- चतुर्थ सेक्टर शिवमूर्ति चौक