कनखल के युवक ने चीला नहर में लगाई छलांग मौके पर पहुंचे परिजन एवं पुलिस टीम तलाश जारी

abpindianews, ऋषिकेश – प्राप्त जानकारी अनुसार हरिद्वार कनखल निवासी एक युवक ने चीला पावर हाउस की नहर में छलांग लगा दी। जिसकी सूचना पाकर एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम नहर में कूदे युवक की तलाश में जुटी हैं। थाना लक्ष्मण झूला के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि आज सोमवार कि शाम को किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि ऋषिकेश-चीला शक्ति नहर में गंगा भोगपुर के समीप एक युवक ने पुलिया के ऊपर से नहर में छलांग लगा दी है।
सूचना पाकर एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम को मौके पर भेजा गया। नहर में राफ्ट उतार कर लापता युवक की तलाश की गई | समाचार लिखे जाने तक उसका अभी तक पता नहीं चल पाया था । थाना प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक युवक की शिनाख्त शुभ गंभीर (20 वर्ष) पुत्र गुलशन कुमार निवासी मकान नंबर जे-1 2 कृष्णा नगर थाना कनखल हरिद्वार के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर युवक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे । फ़िलहाल नहर में युवक की तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है।