यूपी पुलिस मे बड़ी फेरबदल कई पुलिस अफसरों के हुए तबादले

यूपी पुलिस मे बड़ी फेरबदल कई पुलिस अफसरों के हुए तबादले

abpindianews, उत्तर प्रदेश – प्रदेश की कानून-व्यवस्था को मजबूत और बेहतर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ी संख्या में पुलिस अफसरों के तबादले किये हैं. जो तबादले किये गए हैं उनमें अपर पुलिस अधीक्षक स्तर (एडिशनल एसपी) के 27 अफसर हैं. रविवार दोपहर को इन  अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अफसरों का तबादला किया गया.

पुलिस मुख्यालय में एएसपी जयप्रकाश सिंह प्रथम को एटीएस में एएसपी बनाया गया है. एटीएस में एएसपी आलोक कुमार शर्मा को सतर्कता अधिष्ठान में तैनाती दी गई है. एटीएस लखनऊ से दिनेश यादव को एटीसी सीतापुर भेजा गया है. लखनऊ में एडीसीपी ट्रैफिक सुरेश चंद्र रावत को सिद्धार्थनगर में एएसपी बनाया गया है. पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में नक्सल एवं शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात अरुण कुमार दीक्षित को एडीजी वाराणसी जोन का स्टाफ ऑफिसर बनाया गया है.

पुलिस अफसरों के तबादले की पूरी लिस्ट – 

यूपी 112 मुख्यालय में एएसपी शशि शेखर सिंह को उन्नाव में एएसपी बनाया गया है. लखनऊ में एडीसीपी दिनेश कुमार पुरी को वाराणसी का एएसपी ट्रैफिक बनाया गया है. चंदौली से एएसपी प्रेमचंद को लखनऊ में विशेष जांच मुख्यालय भेजा गया है. 

  • 36 वी वाहिनी पीएसी वाराणसी में उप सेनानायक राकेश कुमार सिंह को जालौन एएसपी बनाया गया है. 
  • सीबीसीआईडी सेक्टर बरेली में एएसपी श्रीमती प्रज्ञा मिश्रा को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में तैनाती दी गई है.
  • एएसपी वाराणसी क्राइम अजय कुमार सिंह को वाराणसी में ही एएसपी सुरक्षा के पद पर तैनाती दी गई है.
  • आगरा में एएसपी अपराध रहे राजेश कुमार सोनकर को देवरिया भेजा गया है. 
  • फिरोजाबाद में एएसपी ग्रामीण राजेश कुमार तृतीय को सहारनपुर नगर एएसपी की जिम्मेदारी दी गई है. 
  • जालौन से अवधेश सिंह को बाराबंकी एएसपी उत्तरी बनाया गया है. 
  • कन्नौज से विनोद कुमार को सोनभद्र में एएसपी के पद पर भेजा गया है.
  • मेरठ में एएसपी नगर अखिलेश नारायण सिंह को फिरोजाबाद में एएसपी ग्रामीण बनाया गया है. 
  • अलीगढ़ में एएसपी अपराध डॉ. अरविंद कुमार को कन्नौज भेजा गया है. 
  • अमेठी से दयाराम को चंदौली का एएसपी बनाया गया है. 
  • बाराबंकी में एएसपी उत्तरी के पद पर रहे रामसेवक गौतम को गोरखपुर में एएसपी ट्रैफिक बनाया गया है. 
  • सोनभद्र से ओमप्रकाश सिंह द्वितीय को शामली भेजा गया है. 
  • सिद्धार्थनगर से मायाराम वर्मा को आगरा में एएसपी क्राइम शामली, राजेश कुमार श्रीवास्तव प्रथम को अलीगढ़ एएसपी क्राइम, सहारनपुर एएसपी नगर विनीत भटनागर को मेरठ एएसपी नगर और उन्नाव एएसपी विनोद कुमार पांडे को अमेठी भेजा गया है.
  • वाराणसी एएसपी ट्रैफिक श्रवण कुमार सिंह को एडीसीपी बनाकर लखनऊ भेजा गया है.
  • गोरखपुर एएसपी ट्रैफिक आशुतोष शुक्ला को पीएसी 8वीं वाहिनी बरेली में उप सेनानायक बनाया गया है. 
  • देवरिया से डॉक्टर रामयश सिंह को पीएसी 4थी वाहिनी प्रयागराज में उप सेनानायक बनाया गया है. 

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share