दिल्ली से कमसिन बालाएं बुलाकर करवाता था, हरिद्वार में जिस्मफरोशी

दिल्ली से कमसिन बालाएं बुलाकर करवाता था, हरिद्वार में जिस्मफरोशी

abpindianews, हरिद्वार– हरिद्वार शहर कोतवाली क्षेत्र के एक होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर किया भंडाफोड़, जिसमे 5 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने सेक्स के इस व्यापार में लिप्त दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है। यही नही ये महिलाएं दिल्ली से आकर हरिद्वार में देह व्यापार का काम करती थी। पुलिस ने पूछताछ में पाया कि ये महिलाएं अपना जिस्म बिचकर जो कमाती थी उसमे से आधा होटल मालिक को देना होता था।

थाना कोतवाली नगर हरिद्वार क्षेत्रान्तर्गत प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह को मुखबिर ने सूचना दी कि शिवमूर्ति चौक के पास होटल वेलकम इन के मालिकों की मिली भगत से होटल मे देह व्यापार किया जा रहा है जहां बाहर से कुछ लड़कियां लाकर रखी गयी है इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार मय पुलिस टीम के शिवमूर्ति चौक के पास स्थित होटल वेलकम इन के रिशेप्शन पर पहुचें जहाँ होटल मैनेजर संदीप बलूनी निवासी, नई दिल्ली, पुलिस टीम को देखकर हकपकाकर उठकर भागने लगा जिसे पुलिस टीम ने पकड़ लिया, जिसके द्वारा होटल मालिक का नाम सुरेश नेगी व मुन्ना लाल बताया, उनकी सहमति से इस होटल में महिलाओं को बुलाकर देह व्यापार का काम करना बताया। 

फिलहाल पुलिस ने दो महिलाओं सहित तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीन लोगों ने दो बिजनौर के रहने वाले है जबकि एक दिल्ली का निवासी है। पुलिस को इनके पास से कई आपत्तिजनक समान सहित 55 हजार रूपय नकद ओर तीन फोन बरामद हुए है। पुलिस ने होटल को सील किये जाने सम्बंधित जिला अधिकारी को संस्तुति कर दी है।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share