उत्तराखंड में अब आंगनबाड़ी भर्ती में आयु सीमा में नहीं मिलेगी कोई छूट, आखिर क्या है वजह,,,,,,

उत्तराखंड में अब आंगनबाड़ी भर्ती में आयु सीमा में नहीं मिलेगी कोई छूट, आखिर क्या है वजह,,,,,,

उत्तराखंड में अब आंगनबाड़ी भर्ती में आयु सीमा में नहीं मिलेगी कोई छूट, आखिर क्या है वजह,,,,,,

देहरादून: प्रदेश के विभिन्न जिलों में ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के 7038 पदों के पर की जा रही भर्ती में आयु सीमा में काई छूट नहीं दी जाएगी। राजनीतिक दलों और संगठनों की ओर से आयु सीमा में छूट की मांग को शासन ने खारिज कर दिया है। शासन ने स्पष्ट किया है कि अब भर्ती प्रक्रिया के बीच में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा।

प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि आठ फरवरी तय की गई है। प्रदेश के सभी जनपदों में मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों का उच्चीकरण किया गया था, जिसके बाद वहां नये पद बन गये थे। कैबिनेट में आंगनबाड़ी भर्ती नियमावली में संशोधन किया गया था, जिससे इन पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हुआ।

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 जनवरी को शुरू हुए थे और आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी तय की गई थी। इस दौरान नगर निकाय चुनाव में सरकारी मशीनरी व्यस्त होने के चलते बहुत सारी आवेदन करने की इच्छुक महिलाएं अपने प्रमाण पत्र आदि नहीं बनवा पाई।

इसके बाद आवेदन की तिथि बढ़ाई गई थी। इस बीच कुछ सामाजिक संगठनों और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित कांग्रेस के दूसरे नेताओं ने आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के बजाय 40 से 42 वर्ष करने की मांग की थी।

सचिव, महिला एवं बाल विकास कल्याण चंद्रेश कुमार ने बताया कि संगठनों की ओर से मांग की गई थी। लेकिन भर्ती प्रक्रिया के बीच में अब कोई परिवर्तन संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि 7038 पदों के सापेक्ष अब तक करीब 60 हजार से अधिक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share