देहरादून के दून वुडस ग्लोबल स्कूल ने मनाया वार्षिक दिवस, उत्सव मे बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति,,,,,

देहरादून के दून वुडस ग्लोबल स्कूल ने मनाया वार्षिक दिवस, उत्सव मे बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति,,,,,

देहरादून के दून वुडस ग्लोबल स्कूल ने मनाया वार्षिक दिवस, उत्सव मे बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति,,,,,

देहरादून- दून वुडस ग्लोबल स्कूल मे हुए वार्षिक दिवस उत्सव मे बच्चों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया | वार्षिक दिवस 2024 के इस अवसर पर प्रदीप कुमार राय आईपीएस एसएसपी इंटेलिजेंस देहरादून मुख्य अतिथि व सुश्री नीतू भंडारी (मुख्य कोषाधिकारी) देहरादून विशिष्ट अतिथि थीं।

कार्यक्रम मे आने वाले सभी अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत कुमकुम का टीका लगाकर की गई, जिसके बाद दीप प्रज्वलन किया गया। स्कूल के बच्चों द्वारा दीप प्रज्वलन के दौरान श्लोकों का जाप किया गया | हम दीप शिक्षा के हैं, हम दुनिया हैं, हम बच्चे हैं और “दैना होयां खोली का गणेशा गीत के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया
छोटे-छोटे बच्चों ने अफ्रीका, ब्राजील और जापान की रंग-बिरंगी संस्कृति का प्रदर्शन किया। उनके शानदार परिधान, चमकीले ड्रेस शानदार प्रदर्शन से आए हुए सभी अतिथियों का मन मोह लिया

कक्षा ७ व ८ के विद्यार्थियों द्वारा एक हास्य नाटक प्रस्तुत किया गया । जिसमें पंडित जी व उनकी पत्नी के बीच होने वाली रोजमर्रा की बहस का आनंद लिया। इस नाटक के दौरान कई बार आगंतुक अतिथियों में हंसी के ठहाके लगते रहे। समाज को संदेश देने वाले नाटक के द्वारा,माता-पिता का बच्चों के साथ कम जुडाव रखना व उन्हे मोबाइल पकड़ा देना यह आज की हकीकत को उजागर करता है फिर उन्हें अपनी गलती का अहसास होना तथा अपने बच्चों को पूरा समय देना । इस पर आगे एक नाटक मे एक माता पिता घर पर लडकी पैदा होने पर गुस्सा करना उसको लड़के से कम आंकना फिर शादी करने पर दहेज की मांग को पूरा करने के लिए पैसा जेवर देना यहां तक की सर कि पगड़ी तक दुल्हे के पैर मे रख देते है। दूसरी तरफ अगले पार्ट मे लडकियों को लडको से कम समझने वाले समाज को सन्देश दिया गया की आज की लड़कियों किसी भी फील्ड मे लड़को से कम नहीं हे ।

प्रदीप कुमार राय आईपीएस (एसपी इंटेलिजेंस) ने मच से संबोधित करते हुए स्कूल के प्रबंधन, कर्मचारियों और छात्र छात्राओं द्वारा की गई कड़ी मेहनत की सराहना की।
धर्मपत्नी सहित चेयरमेन दून वुडस ग्लोबल स्कूल द्वारा उन्हें प्यार का एक स्मृति चिन्ह भेंट किया गया साथ ही नीतू भंडारी सीटीओ (देहरादून) को भी स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया ।

स्कूल की प्रधानाचार्य अदिति रावत द्वारा स्कूल मे होने वाले पाठन,खेलकूद व समय समय पर होने वाले कार्यक्रमों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
स्कूल के चेयरमेन श्री हरि भंडारी ने इस कार्यक्रम के लिए सभी कर्मचारियों, छात्रों और अभिभावकों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने अभिभावकों को आश्वासन दिया कि हम स्कूल के क्षेत्र में अभी नए आए हैं और हम बहुत जल्द खुद को साबित करने के साथ ही सबसे आगे रहेंगे ।
अंत मे इस कार्यक्रम का समापन सभी छात्र छात्राओं, उनके अभिभावकों और स्कूल के सभी अध्यापक गणों ने डांस के द्वारा किया ।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share