उत्तराखंड  गैरसैण सत्र में इनसे मंगाए बिस्तर पर गरमाई राजनीति, मुद्दा बना तो किया आदेश निरस्त,,,,,

उत्तराखंड  गैरसैण सत्र में इनसे मंगाए बिस्तर पर गरमाई राजनीति, मुद्दा बना तो किया आदेश निरस्त,,,,,

उत्तराखंड  गैरसैण सत्र में इनसे मंगाए बिस्तर पर गरमाई राजनीति, मुद्दा बना तो किया आदेश निरस्त,,,,,

देहरादून: आगामी विधान सभा बजट सत्र 2024 हेतु विस्तर उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में। पहले ये आदेश जारी हुआ था जिसके तहत।

उपर्युक्त विषयक अवगत कराना है कि आगामी विधान सभा बजट सत्र 2024 हेतु विभागीय अधिकारियों के सहयोगी स्टाफ की आवासीय व्यवस्था हेतु विस्तर इत्यादि की आवयकता होगी। अतः विगत वर्षों की भांति 02 जोडी विस्तर (रजाई, गद्दा, बेडसीट, तकिया सहित) श्री भरत सिंह को दिनांक 20.08.2024 को प्रातः 11.00 बजे तक उपलब्ध करा दें एवं सत्र समाप्ति के पश्चात प्राप्त भी कर लें।

अब ये आदेश निरस्त हो गया
इस कार्यालय के पत्र संख्या / विधानसभा बजट सत्र-2024/390/ 2023-24 दिनांक 17.08.2024 द्वारा गैरसैंण विकासखण्ड के मुख्यालयों पर स्थित रा.इ.का./रा.बा.इ.का./रा.उ.मा.वि. से विधानसभा सत्र हेतु बिस्तर मंगाये गये थे। कार्यालय लिपिकीय भूलवश / त्रुटिवश ऐसा आदेश निर्गत किया गया जिसे तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share