हरिद्वार बाइक सवार का पैर लगने से खंडित हुई कांवड़ पर भड़के कांवड़ियों ने लगाया मिलो लंबा जाम, पुलिस ने किया हालात पर काबू,,,,,
हरिद्वार – मेरठ से आए कांवड़ यात्रियों ने कांवड़ खंडि़त होने पर किया हंगामा। मिलो तक लबा जाम लगने से मची अफरा तफरी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किया मामले को शांत।
बाइक सवार द्वारा पैर लगने से कांवड़ खंडित हो गई, जिसके चलते कांवडि़यों ने यहां हंगामा कर दिया। हंगामे के चलते कई किलोमीटर तक जाम लग गया। जानकारी मिलने पर तरंत पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल कर यातायात सुचारू करवाया।