उत्तराखंड में यहाँ बादल फटने से गांव के बीचों – बीच बनी खाई, आस-पास मची दहशत,,,,,,
उत्तराखंड में यहाँ बादल फटने से गांव के बीचों – बीच बनी खाई, आस-पास मची दहशत,,,,,,
देहरादून: कपकोट तहसील के अन्तर्गत आने वाले विचला दानपुर के रात्रि केटी, गांव में बादल फटने से यमन सिंह और भूपाल सिंह के आवासीय मकान को खतरा पैदा हो गया है।
बादल फटने से गांव के बीचों बीच खाई बन गयी है, रात्रि केटी गांव में बिजली और पानी का संकट भी पैदा हो गया है, प्रशाशन को सूचना मिलने के बाद राहत बचाव कार्य मौके के लिए रवाना कर दिया गया है।