कुंभ कार्यों पर लगाया पक्षपात का आरोप स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती
abpindianews, हरिद्वार ,पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के महामंडलेश्वर एवं श्री रामेश्वर आश्रम इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक बाल संत महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वररनंद सरस्वती महाराज ने कहा कि मेला प्रशासन कुंभ कार्यो में पक्षपात कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है कि जब मेला प्रशासन चेहरों को देखकर कार्य कर रहा है। मेला प्रशासन की नीतियों में निष्पक्षता दिखाई नहीं दे रही है। सन्यास रोड़ पर कोई भी कुंभ कार्य अब तक नहीं कराया गया है। क्षेत्र के सरस्वती घाट व रामेश्वर घाट जो सार्वजनिक घाट हैं। जहां विभिन्न स्नान पर्वो पर हजारो श्रद्धालु गंगा स्नान करते हैं। उन्होंने घाटों के सौन्दर्यकरण के लिए मेला प्रशासन से आग्रह किया था। लेकिन आश्वासन के अलावा घाटों के सौन्दर्यकरण के लिए कोई कदम अब तक नहीं उठाया गया है। संत बाहुल्य संयास रोड़ पर घाटों, सड़कों व नालों का बुरा हाल है। तमाम सड़कें खुदी पड़ी हैं। जिन्हें अब तक ठीक नहीं किया गया। नालों की सफाई भी अब तक नहीं हो पायी है। पानी की टंकी का भी बुरा हाल है। कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया। लेकिन अब तक कोई निरीक्षण करने भी नहीं पहुंचा।
म.म.स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि कुंभ मेला शुरू होने वाला है। लेकिन संयास रोड़ जैसे संत बाहुल्य क्षेत्र की उपेक्षा की जा रही है। संयास मार्ग पर काफी संख्या में संत महापुरूष निवास करते हैं। अखाड़ों से निकलने वाले संत महापुरूषों को भी सड़क के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। संयास मार्ग का जल्द से जल्द निर्माण किया जाए। साथ ही मेला प्रशासन कुंभ कार्यो में तेजी लाए। जिससे समय रहते कुंभ कार्य पूरे हो सकें और संतों व श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।