उत्तराखंड कैंट रोड चौडीकरण में नहीं कटेगा एक भी पेड, सीएम धामी ने लिया संज्ञान, अधिकारियो को दी हिदायत,,,,,
उत्तराखंड कैंट रोड चौडीकरण में नहीं कटेगा एक भी पेड, सीएम धामी ने लिया संज्ञान, अधिकारियो को दी हिदायत,,,,,
देहरादून: देहरादून के कैंट रोड से सीएम आवास की तरफ जाने वाली सड़क के चौडीकरण का मामला।।सीएम धामी के अधिकारियो को सख्त निर्देश। एक पेड भी ना काटा जाए इस सड़क का। बिना पेड काटे सड़क चौडीकरण के उपाय करने के निर्देश दिए।
पिछले दिनों सोशल मीडिया में उठा था सवाल। पर्यावरणविद और राजनैतिक दलों के लोग कर रहें थे विरोध। सीएम धामी ने तुरत लिया मामले का संज्ञान। विजय कालोनी से सीएम आवास तक बड़े पेड़ो के झुरमुट हैं जिससे इस इलाके का मौसम सुहावना बना रहता हैं।