“बीजेपी नेताओ का यहा आना मना है” किसान आंदोलन हरिद्वार (रुड़की)
abpindianews, हरिद्वार ,रुड़की – किसान आंदोलन की आग की तपिश अब उत्तराखंड तक पहुँच गई है | रूडकी के नारसन कला में रातो रत ऐसे बोर्ड लगाए गए है जिनमे बीजेपी कस नेताओ का गांव में प्रवेश ना किये जाने को लिखा गया है
इस समय देश में किसान आंदोलन चल रहा है। उत्तराखंड के कई हिस्सों में भी किसान आंदोलन को समर्थन दिया जा रहा है। पर हरिद्वार जिले के रुड़की में नारसन क्षेत्र के नारसन कला, खेडा जट, ब्रहमपुर और नगला सलारू समेत पांच गांव में कुछ बोर्ड और होर्डिंग्स लगाए गए हैं। इसमें लिखा गया है कि इस गांव में भाजपा नेताओं का आना सख्त मना है। रातोंरात लगे यह बोर्ड और होर्डिंग्स चर्चा का विषय बने हुए है।
किसान आंदोलन – गांव में लगे “बीजेपी नेताओ का आना मना है” के बोर्ड, पुलिस सक्रीय
सूत्रों की माने तो कुछ और गांव में भी इस तरह के बोर्ड लगाए जा रहे हैं। भाकियू के जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री ने कहा कि इस आंदोलन से किसान दुखी है। इसलिए वह इस तरह के बोर्ड लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को तीनों कृषि कानून को वापस लेना चाहिए। वहीं, टकराव की स्थिति न बने, इसको देखते हुए स्थानीय पुलिस भी सक्रिय हो गयी है।