लालू प्रसाद यादव को सांस लेने में तकलीफ के चलते एयर एंबुलेंस से किया एम्स रवाना

abpindianews, तेजस्वी यादव ने बताया कि लालू प्रसाद यादव के फेफड़ों में पानी जमा होने के चलते उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके उपचार हेतु उन्हें एयर एम्बुलेंस से AIIMS के कार्डियो न्यूरो सेंटर में भर्ती कराया गया है! उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद यादव को निमोनिया हो गया है, जो इस उम्र में ठीक नहीं है!
रांची के रिम्स में उपचार करवा रहे लालू प्रसाद यादव की हालत चिंताजनक बनी हुई है! लालू के बेटे तेजस्वी के अनुसार उनके फेफड़ों में पानी जम गया है और उनका चेहरा फूल गया है! लालू यादव की हालत देखते हुए आज शनिवार को उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली स्थित एम्स लाया गया है. जहां उनका इलाज चलेगा! वह रांची के रिम्स से एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली पहुंचे! पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को एयर एंबुलेंस द्वारा आज शनिवार रात को दिल्ली के एम्स में शिफ्ट कराया गया. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, बेटी मीसा भारती ने लालू यादव से मुलाकात की!