NSG-कुंभ मेला पुलिस सुरक्षा के लिए मिलकर तैयार करेगी SOP
कुंभ मेला पुलिस मिलकर तैयार करेगी SOP, कुछ अलग तरह से होगा सुरक्षा को लेकर काम।
NSG मेजर जनरल वी एस रानाडे ने आई जी कुंभ से मुलाकात कर की चर्चा।
हरिद्वार(गौरव शर्मा )। NSG-कुंभ मेला पुलिस के साथ मिलकर SOP तैयार करेगी।
इससे किसी भी विषम परिस्थिति में निपटने में मदद मिलेगी।
NSG के मेजर जनरल वी एस रानाडे अपनी टीम के साथ हरिद्वार पहुंचे।
हरिद्वार पहुँचकर उन्होंने जंहा कुंभ मेला पुलिस के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की तो वही आगामी कुम्भ में सुरक्षा को देखते हुए चर्चा की।
NSG के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम सहित आगामी कुंभ मेला के सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आई जी कुंभ संजय गुंज्याल से उनके कार्यालय में मुलाकात की गई।
मुलाकात के दौरान दोनो अधिकारियों के मध्य आगामी कुम्भ मेला 2021 में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने पर गहन मंथन हुआ।
कुम्भ मेला पुलिस और उत्तराखंड ATS से तालमेल बनाते हुए किस प्रकार मेले के दौरान आतंकवादी गतिविधियों और हमलों को नाकाम किया जा सकता है इस रणनीति पर चर्चा हुई।
NSG की टीमों के द्वारा एरिया फेमिलिराइजेसन करते हुए कुम्भ क्षेत्र के सभी संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा के लिये कुम्भ पुलिस के साथ सम्मिलित रूप से SOP तैयार की जाएगी।
ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति में स्थानीय पुलिस और आतंकवाद निरोधक दस्ते से समन्वय स्थापित कर स्तिथि को नियंत्रित करने की कार्यवाही की जा सके।
भेंट वार्ता के दौरान कर्नल अभिषेक, सुनील मिश्रा ग्रुप कमांडर, मुकुल चौधरी टीम कमांडर, राजिथ पी टीम कमांडर आदि भी मौजूद रहे।