डीजीपी उत्तराखंड हरिद्वार प्रेस क्लब संवाद कार्येक्रम में हुए शामिल
हरिद्वार – उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार एक दिवसीय हरिद्वार दौरे पर रहे। अशोक कुमार ने हरिद्वार प्रेस क्लब में आयोजित संवाद कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान डीजीपी ने उत्तराखंड में लागू कानून व्यवस्था की पूर्ण जानकारी के साथ ही अपनी जीवनशैली पर भी चर्चा की। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित कुम्भ मेले को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराया जाएगा। कोरोना की स्थिति को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस अपनी तैयारी कर रही है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार में जितनी भी स्वमसेवी संस्थायें है उनका भी पूर्ण सहयोग लिया जाएगा इनके लिए उनसे सुझाव भी माँगे गए है। हाईवे की स्थिति पर डीजीपी ने बताया कि हाईवे निर्माण के काम मे तेजी आने के बाद उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही हरिद्वार के लोगो को जाम से मुक्ति मिलेगी। वही उन्होंने ये भी बताया कि धर्मनगरी हरिद्वार में होने वाले कुम्भ मेले में जितने भी श्रद्धालु आएंगे उन सबका रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा और जल्द ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।