“उत्तराखंड” उपनल कर्मियों को मिल सकता है बडा तोहफा, उपनल कर्मियों के प्रमोशन को लेकर यह प्रस्ताव पहुंचा सरकार के पास,,,,

“उत्तराखंड” उपनल कर्मियों को मिल सकता है बडा तोहफा, उपनल कर्मियों के प्रमोशन को लेकर यह प्रस्ताव पहुंचा सरकार के पास,,,,

“उत्तराखंड” उपनल कर्मियों को मिल सकता है बडा तोहफा, उपनल कर्मियों के प्रमोशन को लेकर यह प्रस्ताव पहुंचा सरकार के पास,,,,

ABOINDIANEWS, देहरादून-  उपनल कर्मचारी के मानदेय में एक और बढोतरी हो सकती है। सरकार के निर्देश पर उपनल प्रबंधन ने वर्तमान मानदेय मे 10 प्रतिशत तक बढोतरी का प्रस्ताव सरकार को भेजा है। अकुशल से अधिकारी स्तर तक पांचों श्रेणियों में 10 प्रतिशत वृद्धि से हर साल 40.62 करोड़ का अतिरिक्त आर्थिक भार आएगा।

उपनल के एमडी ब्रिगेडियर जेएनएस बिष्ट (सेनि) ने प्रस्ताव भेजने की पुष्टि की।दरअसल उपनल कर्मियों के मानदेय में 21 अगस्त 2020 को 15 से 20 फीसदी तक वृद्धि की गई थी। उसके बाद अगले साल 21 अक्टूबर 2021 को त्रैमासिक प्रोत्साहन राशि को सेवा अवधि के अनुसार दोगुने तक बढ़ाया गया है। इसमें 10 फीसदी वृद्धि का स्लैबवार ब्योरा दिया गया है। इस पर अंतिम निर्णय शासन स्तर पर होगा।

ब्रिगेडियर जेएनएस बिष्ट (सेनि ) एमडी उपनल साल से कम सेवा वाले कार्मिकों को 2800 के बजाए 4800 और 10 साल से अधिक सेवा पूरी कर चुके कार्मिकों को 2800 के बजाए 5800 रुपये कर दिया गया था। यह प्रोत्साहन राशि सामान्य मानदेय से अलग दी जा रही है।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share