मंगलवार 6 अप्रैल को निकलेगी बैरागी अखाड़ो की पेशवाई , जानिए रुट और विशेष आकर्षण
abpindianews, हरिद्वार– एक अप्रैल से कुम्भ की विधिवत शुरुआत हो गई है। एक दिन पूर्व बैरागी संतो की तीनों आणियो की धर्मध्वजा भी स्थापित हो चुकी है जिसके साथ ही बैरागी संतो के लिए कुम्भ का आगाज हो गया । बैरागी संतो की तीनों आणियो निर्मोही, दिगंबर ओर निर्वाणी आणि की भव्य पेशवाई आगामी मंगलवार 6 अप्रैल को निकलने जा रही है। जिसकी जानकारी बैरागी अखाड़े के प्रवक्ता बाबा हठयोगी ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।
आगामी 6 अप्रैल को बैरागी संतों की तीनों आणियो निर्मोही दिगंबर और निर्वाणी अनी की पेशवाई निकलेगी जिसकी जानकारी देते हुए बैरागी संतों की तरफ से प्रेस वार्ता कर रहे वैरागी संत बाबा हठयोगी ने कहा कि 6 तारीख को भूपतवाला से निकलने वाली है अखाड़ों की पेशवाई खड़खड़ी हर की पैड़ी कोतवाली वाल्मीकि चौक तुलसी चौक से होते हुए शंकराचार्य चौक साड़ी बाजार से बैरागी कैंप में समाप्त होगी जिसमें लगभग 1150 खालसे सम्मिलित होंगे उन्होंने बताया कि पेशवाई में बैंड और झांकी नहीं होंगी उनका मानना है कि लोग संतों की झलक के लिए पेशवाई देखने आते हैं ना की किसी बनावटी पन के लिए।