उत्तराखंड में बदला मौसम का मिज़ाज, ऊँची पहाड़ियों और मसूरी में जमकर बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बारिश से बढ़ी ठंड,,,,

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। प्रदेश की ऊँची पहाड़ियों पर स्थित पागडो क्षेत्रों सहित पर्यटन नगरी मसूरी में जमकर बर्फबारी दर्ज की गई है। बर्फ की सफेद चादर ओढ़े पहाड़ बेहद मनमोहक नज़ारा पेश कर रहे हैं, वहीं अचानक हुए इस बदलाव से ठंड में भी इज़ाफा हो गया है।
मसूरी और आसपास के इलाकों में सुबह से ही रुक-रुक कर बर्फ गिरने का सिलसिला जारी रहा, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। सीजन की पहली बर्फबारी से जहां व्यापारियों में खुशी की लहर देखी जा रही है वहीं पर्यटकों का उत्साह भी देखते ही बनता है।
देहरादून सहित प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में बारिश के साथ ठंडी हवाएँ चलने से पिछले कुछ दिनों की गर्मी के बाद अचानक हुई बारिश से मदनी क्षेत्रो में शीत लहर के चलते दिन मे ही लोगों को फिर से गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है।
