उत्तराखंड के जिला हरिद्वार में रिश्वतखोरी पर SSP का बड़ा एक्शन, वीडियो वायरल होते ही चौकी प्रभारी लाइन हाजिर,,,,,

हरिद्वार: हरिद्वार जिले में पुलिस महकमे की साख पर सवाल खड़े करने वाला एक मामला सामने आया है। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र की लण्ढौरा चौकी के प्रभारी दारोगा महिपाल सैनी का रुपये लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में दारोगा अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर टैंकरों से तेल निकालने वालों से कथित तौर पर पैसे लेते नजर आ रहे हैं।
मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाया और चौकी प्रभारी महिपाल सैनी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर पुलिस लाइन रोशनाबाद भेज दिया। एसएसपी ने इस कार्रवाई को अनुशासनहीनता और विभाग की छवि धूमिल करने वाला कृत्य बताया है।
एसएसपी के इस कड़े फैसले से जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने साफ संदेश दिया है कि ड्यूटी में लापरवाही, भ्रष्टाचार या किसी भी प्रकार की गलत गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई को जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है।
