उत्तराखंड हरिद्वार पार्टनरशिप के नाम पर भाजपा नेता से 24 लाख की ठगी, शराब कारोबारी समेत सात पर मुकदमा दर्ज,,,
उत्तराखंड हरिद्वार पार्टनरशिप के नाम पर भाजपा नेता से 24 लाख की ठगी, शराब कारोबारी समेत सात पर मुकदमा दर्ज,,,

हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र में भाजपा नेता से 24 लाख रुपये की धोखाधड़ी का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि एक बड़े शराब कारोबारी ने अपने छह साथियों के साथ मिलकर पार्टनरशिप का झांसा देकर रकम हड़प ली और पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। कोर्ट के आदेश पर कनखल थाना पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कनखल स्थित इंदु एंक्लेव निवासी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मयंक गुप्ता ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके भाई हिमांशु गुप्ता के माध्यम से उनकी पहचान सुरेंद्र कश्यप, प्रमोद जायसवाल, राहुल बंसल और सुधीर सिंह से हुई। आरोपियों ने अपने अन्य साथियों प्रिया जायसवाल, श्यामलाल यादव और पप्पू उर्फ श्यामलाल के साथ मिलकर मैसर्स वरदान एसोसिएट नाम से फर्म बना रखी है, जिसका कार्यालय राजा गार्डन, जगजीतपुर, कनखल में स्थित है। यह फर्म शराब के ठेके, रेस्टोरेंट, पब, बार, रिजॉर्ट और होटल निर्माण जैसे कई व्यवसायों में संलग्न है।
प्रार्थी के अनुसार आरोपियों ने दावा किया कि उनके पास दो अंग्रेजी और दो देशी शराब की दुकानें हैं और सभी अलग-अलग प्रतिशत में हिस्सेदार हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मयंक गुप्ता को भी फर्म और दुकानों में पार्टनर बनाया जाएगा। इसी विश्वास में आकर पीड़ित ने पहले 14.50 लाख रुपये और बाद में 9.50 लाख रुपये वरदान एसोसिएट के खाते में जमा कराए। आरोप है कि सुरेंद्र कश्यप और सुधीर सिंह ने जल्द ही पार्टनरशिप डीड तैयार कराने का आश्वासन दिया, लेकिन बाद में टालमटोल शुरू कर दी।
पीड़ित ने जब फर्म के अन्य पार्टनरों से संपर्क कर अपने 24 लाख रुपये और पार्टनरशिप डीड के बारे में जानकारी मांगी तो उन्हें कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। आरोप है कि पैसे वापस मांगने पर आरोपियों ने उन्हें धमकाया। कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद कनखल थाना पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
