उत्तराखंड “गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस” पर 24 की जगह 25 नवंबर को उत्तराखण्ड में होगा सार्वजनिक अवकाश,,,,,.
उत्तराखंड “गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस” पर 24 की जगह 25 नवंबर को उत्तराखण्ड में होगा सार्वजनिक अवकाश,,,,,.
देहरादून: उत्तराखण्ड शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस के उपलक्ष्य में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 25 नवंबर 2025 (मंगलवार) को पूरे राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। विभाग की पूर्व अधिसूचना में दिनांक 24 नवंबर उल्लेखित था, जिसे संशोधित करते हुए अब अवकाश की तिथि 25 नवंबर निर्धारित की गई है।
जारी अधिसूचना के अनुसार यह अवकाश प्रदेश के सभी शासकीय/आर्धशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, निगमों, बोर्डों तथा कोषागारों पर लागू होगा। इसके साथ ही उत्तराखण्ड सचिवालय, विधानसभा तथा 5-दिवसीय सप्ताह वाले कार्यालय भी इस आदेश के अंतर्गत आएंगे।
यह निर्णय गुरु तेग बहादुर जी के त्याग, बलिदान और मानवता के प्रति उनके अमूल्य योगदान को सम्मान देने हेतु लिया गया है। शासन ने संबंधित विभागों, न्यायालयों, जिलाधिकारियों एवं सूचना विभाग को आदेश का व्यापक प्रसार-प्रचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
यह अवकाश अब अधिसूचना के संशोधन के बाद तुरंत प्रभाव से लागू माना गया है।

