उत्तराखंड, 6 नवम्बर को रामपुर तिराहा शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देगी कांग्रेस – धीरेंद्र प्रताप

उत्तराखंड, 6 नवम्बर को रामपुर तिराहा शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देगी कांग्रेस – धीरेंद्र प्रताप

उत्तराखंड, 6 नवम्बर को रामपुर तिराहा शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देगी कांग्रेस – धीरेंद्र प्रताप

हरिद्वार। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती कांग्रेस पार्टी पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाएगी। उन्होंने बताया कि आगामी 6 नवम्बर को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और एआईसीसी सदस्य स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्मारक पर राज्य निर्माण आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

“भाजपा पर राज्य आंदोलनकारियों की उपेक्षा का लगाया आरोप, कहा— कांग्रेस ने दिया सम्मान, नौकरी और पेंशन”

प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि इस अवसर पर 2 अक्तूबर 1994 को हुए मुजफ्फरनगर कांड के दौरान उत्तराखंडवासियों की मदद करने वाले मुजफ्फरनगर के सिसौना, रामपुर और अन्य गांवों के लोगों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह उत्तराखंड के आंदोलन के गौरव और बलिदान को याद करने का अवसर है।

धीरेंद्र प्रताप ने भाजपा पर राज्य आंदोलनकारियों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आंदोलनकारियों को सम्मान, नौकरी और पेंशन दी है, जबकि भाजपा सरकारों ने केवल आश्वासन दिए। उन्होंने कहा कि रामपुर तिराहा कांड के दोषियों को 31 साल बाद भी सजा नहीं मिल पाई, जबकि केंद्र, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड – तीनों जगह भाजपा की सरकारें हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस मुद्दे पर कांग्रेस पर आरोप तो लगाए, लेकिन जब कांग्रेस ने इसे उठाया तो सरकार को मजबूरन सक्रिय होना पड़ा।

धीरेंद्र प्रताप ने पहाड़–मैदान विवाद पर भी सरकार को घेरा और कहा कि भाजपा विधायक विनोद चमोली द्वारा विधानसभा में दिया गया विवादित बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने मांग की कि भाजपा नेतृत्व और सरकार विधायक चमोली पर कार्रवाई करे और उन्हें पार्टी से निष्कासित करे।

प्रेस वार्ता में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग, वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर, महेश प्रताप सिंह राणा, लता जोशी, अंजू द्विवेदी, जयप्रकाश सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share