श्रीरामलीला समिति (रजि.) मौ. लक्कड़हारान ज्वालापुर का 119वां वार्षिकोत्सव, जयघोषों के बीच हुआ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का भव्य राज्याभिषेक,,,,

श्रीरामलीला समिति (रजि.) मौ. लक्कड़हारान ज्वालापुर का 119वां वार्षिकोत्सव, जयघोषों के बीच हुआ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का भव्य राज्याभिषेक,,,,

श्रीरामलीला समिति (रजि.) मौ. लक्कड़हारान ज्वालापुर का 119वां वार्षिकोत्सव, जयघोषों के बीच हुआ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का भव्य राज्याभिषेक,,,,


हरिद्वार (ज्वालापुर): भक्ति, श्रद्धा और उत्साह के अनुपम संगम के बीच श्रीरामलीला समिति (रजि.) मौ. लक्कड़हारान, ज्वालापुर का 119वां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। इस पावन अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का भव्य राज्याभिषेक संपन्न हुआ, जिसके साथ पूरा पंडाल “जय श्रीराम” के जयघोषों से गूंज उठा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरविन्द ख्यालीके, अचल ख्यालीके, मनोज गर्ग (बजाजो के), दीपक गर्ग, अंजना राणा व सौरभ सिखौला ने सामूहिक रूप से राज्याभिषेक पूजन कर भगवान श्रीराम जी को तिलक व माल्यार्पण किया। पूजन कार्य नीतीश सिखौला द्वारा पूर्ण विधि-विधान से संपन्न कराया गया।

समिति के अध्यक्ष श्री राम सरदार, मंत्री प्रदीप पत्थरवाले, प्रबंधक नितिन अधिकारी, कार्यवाहक अध्यक्ष विशाल सिखौला, निर्देशक दुश्यंत कुँएंपेवाले, संयोजक प्रवीण जी मल्ल, संरक्षक नरेन्द्र अधिकारी, कोषाध्यक्ष शोभित खेड़ेवाले सहित समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

इस अवसर पर समिति के सदस्य — उदित वशिष्ठ, आशुतोष चक्रपाणी, मनोज चाकलान, आलोक चौहान, नितिन खेड़ेवाले, राकेश चक्रपाणी, प्रवीण खेड़ेवाले, मधुसूदन हेम्मनके, शगुन भगत, शिवम अधिकारी, नितीश सिखौला, शशांक सिखौला, तन्मय सरदार, नवनीत चक्रपाणी, अरुण भक्त, आकाश सिखौला, हर्षित अधिकारी, कुणाल कुँएवाले, नमन चक्रपाणी, युवराज चाकलान, राघव ठेकेदार, देवांश अधिकारी, अभिषेक चाकलान, पारुल चक्रपाणी, विशाल अधिकारी, अभिषेक भक्त, अक्षित सिखौला, माधव गौतम, आशीष शर्मा, गोविन्द मल्ल, कृष्णा सिखौला, येशू चाकलान, राजपाल चौहान, दीपक सैनी, अनुज सिखौला, विश्वम आदि श्रद्धाभाव से इन खूबसूरत फूलों मे साक्षी रहे।

रामलीला समिति रजिस्टर्ड मोहल्ला लकड़हारान द्वारा आयोजित श्री रामलीला के पूरे आयोजन मे भक्ति, उल्लास और एकता का वातावरण छाया रहा। ज्वालापुर की यह रामलीला परंपरा केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक गौरव का भी जीवंत उदाहरण है।

रामलीला के समापन पर पुष्पवर्षा, भजनों और रामधुनों के साथ जब भगवान श्रीराम जी का राज्याभिषेक हुआ तो श्रद्धालुओं की आंखें श्रद्धा से नम हो उठीं और सारा वातावरण भक्तिमय हो गया।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share