उत्तराखंड, गुघाल मंदिर मैदान में होगा रामलीला समिति रजिस्टर्ड मोहल्ला लकड़हारान ज्वालापुर का रावण दहन, धड़ा पंचायत फिरेहडियान1200 ने दी अनुमति,,,,,

उत्तराखंड, गुघाल मंदिर मैदान में होगा रामलीला समिति रजिस्टर्ड मोहल्ला लकड़हारान ज्वालापुर का रावण दहन, धड़ा पंचायत फिरेहडियान1200 ने दी अनुमति,,,,,
ज्वालापुर: श्री रामलीला समिति (रजि.) मौ. लकड़हारान ज्वालापुर द्वारा इस वर्ष दशहरा महोत्सव का भव्य आयोजन गुघाल मंदिर, पांडेवाला मैदान में किया जाएगा। 2 अक्टूबर 2025, दिन गुरुवार को आयोजित रावण दहन कार्यक्रम के लिए समिति ने सभी रामभक्तों को आमंत्रित किया है।
पहले यह आयोजन पुल जटवाड़ा मैदान, ज्वालापुर में किया जाता था, जहां अनियंत्रित भीड़ ट्रैफिक बाधा और व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन और श्रद्धालुओं को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इस बार स्थल परिवर्तन के कारण प्रशासन और आमजन दोनों को ही राहत मिलने की उम्मीद है।
“हरिद्वार और ज्वालापुर क्षेत्र के लिए यह आयोजन केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक ही नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और परंपरा को संजोने का भी विशेष अवसर बनेगा”
इसी क्रम में रामलीला समिति ने दशहरे पर रावण दहन हेतु धड़ा पंचायत फिरेहडियान 1200से अनुमति मांगी थी। पंचायत ने समिति द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर अपनी बैठक में गहन विचार-विमर्श कर अंततः अपने ग्राउंड में रावण दहन आयोजित करने की अनुमति प्रदान कर दी है।
गुघाल मंदिर मैदान का विशाल परिसर श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएँ प्रदान करेगा और सुरक्षित, व्यवस्थित व भव्य तरीके से दशहरे का पर्व मनाने में सहयोगी सिद्ध होगा।