हरिद्वार श्री रामलीला समिति मौ.लक्कड़हारान ज्वालापुर मे लंका दहन और विभीषण शरणागति लीलाओ का हुआ भव्य मंचन,,,,

हरिद्वार श्री रामलीला समिति मौ.लक्कड़हारान ज्वालापुर मे लंका दहन और विभीषण शरणागति लीलाओ का हुआ भव्य मंचन,,,,
हरिद्वार: श्री रामलीला समिति (रजि.) मौ.लक्कड़हारान, ज्वालापुर हरिद्वार के 119वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर रंगमंच पर लंका दहन और विभीषण शरणागति की मनमोहक लीला का भव्य मंचन किया गया। धार्मिक माहौल में राम भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी और जय श्रीराम के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम हरिद्वार की मेयर किरण जैसल मौजूद रहीं। उनके साथ ही विभिन्न गणमान्य अतिथियों में प्रमोद जी हरितोष, बृजमोहन मिश्रा, हितेश मिश्रा, सुरेश्वरी देवी मंदिर प्रबंधक समिति से नंदकिशोर शर्मा (प्रधान), आशीष मारवाड़ी (मंत्री), अम्बरीष पंडा (कोषाध्यक्ष), राकेश चाकलान (उपमंत्री), निशांत विद्याकुल, विजय वर्मा, अभिनव कीर्तिपाल (संयोजक), आशीष भक्त, आशीष कुएंपेवाले, अंकित गोस्वामी (सहसंयोजक), करण अधिकार, अंकित जोशी, धीरज लिब्बारेहड़ी, मोहित विद्याकुल, राजीव चौहान (ममता स्वीट्स), अभिषेक भक्त, करण लिब्बारेहड़ी और वरिष्ठ पत्रकार वासुदेव राजपूत सहित अन्य सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्रीराम और लक्ष्मण जी की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
समिति की ओर से अध्यक्ष श्री राम सरदार, मंत्री प्रदीप पत्थरवाले, प्रबंधक नितिन अधिकारी, कार्यवाहक अध्यक्ष विशाल सिखौला, निर्देशक दुष्यंत कुएंपेवाले, संयोजक प्रवीण जी मल्ल, कोषाध्यक्ष शोभित खेड़ेवाले, स्वागत मंत्री सत्यम अधिकारी सहित समिति के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता – उदित वशिष्ठ, आशुतोष चक्रपाणि, मनोज चाकलान, आलोक चौहान, नितिन खेड़ेवाले, राकेश चक्रपाणि, मधुसूदन हेम्मनके, शगुन भगत, शिवम अधिकारी, नितीश व शशांक सिखौला, गौरव चक्रपाणि, तन्मय सरदार, नवनीत चक्रपाणि, अरुण भक्त, आकाश सिखौला, हर्षित अधिकारी, कुणाल कुएंपेवाले, नमन चक्रपाणि, युवराज चाकलान, राघव ठेकेदार, देवांश अधिकारी, अभिषेक चाकलान, पारुल चक्रपाणि, विशाल अधिकारी, अक्षित सिखौला, माधव गौतम, आशीष शर्मा, गोविंद मल्ल, कृष्णा सिखौला, येशू चाकलान, राजपाल चौहान, दीपक सैनी, अनुज सिखौला, विश्वम आदि भारी संख्या में मौजूद रहे।
कार्यक्रम का समापन आरती और जयकारों के साथ हुआ। भव्य मंचन ने श्रद्धालुओं को भक्तिरस में सराबोर कर दिया।