उत्तराखंड ज्वालापुर,हरिद्वार में रामलीला मंचनमे रावण-मारीच संवाद और सीता हरण लीला से दर्शक हुए भावविभोर,,,,

उत्तराखंड ज्वालापुर,हरिद्वार में रामलीला मंचनमे रावण-मारीच संवाद और सीता हरण लीला से दर्शक हुए भावविभोर,,,,
हरिद्वार (ज्वालापुर): श्री रामलीला समिति (रजि.) मौ. लक्कड़हारान, ज्वालापुर, हरिद्वार द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव के अंतर्गत शनिवार की शाम रावण-मारीच संवाद एवं सीता हरण लीला का भव्य मंचन किया गया। रंगमंच पर प्रस्तुत इस ऐतिहासिक प्रसंग ने उपस्थित दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि विधायक हरिद्वार विधानसभा मदन कौशिक, पूर्व महापौर नगर निगम हरिद्वार, मनोज गर्ग, भाजपा जिलाध्यक्ष, आशुतोष शर्मा, मनोज झां, रमेश सिखौला, संगीत निर्देशक राजीव पोखरिया, प्रदीप चाकलान, शिवांश झां, युवराज चाकलान एवं दीप अधिकारी उपस्थित रहे।
सभी गणमान्य अतिथियों ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, लक्ष्मण एवं सीता माता की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
समिति अध्यक्ष श्री राम सरदार, मंत्री प्रदीप पत्थरवाले, प्रबंधक नितिन अधिकारी, कार्यवाहक अध्यक्ष विशाल सिखौला, निर्देशक दुष्यंत कुएंपेवाले, संयोजक प्रवीण मल्ल, कोषाध्यक्ष शोभित खेड़ेवाले सहित समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य आयोजन में सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने रामलीला के मंचन का आनंद लिया और मंचित लीला पर जयकारों के साथ अपनी श्रद्धा व्यक्त की।