उत्तराखंड वैश्य बंधु समाज ने धूमधाम से मनाई महाराजा अयर्सेन जयंती और किया हवन-यज्ञ का आयोजन,,,,

उत्तराखंड वैश्य बंधु समाज ने धूमधाम से मनाई महाराजा अयर्सेन जयंती और किया हवन-यज्ञ का आयोजन,,,,
हरिद्वार: 23 सितम्बर। वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार द्वारा महाराजा अयर्सेन जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने देवपुरा स्थित अयर्सेन चौक पर पहुंचकर महाराजा अयर्सेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजा-अर्चना कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके उपरांत गोविंद बल्लभ पंत पार्क में हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में समाज के संरक्षक डॉ. विशाल गर्ग ने कहा कि महाराजा अयर्सेन ने समाजवाद और मानवता का संदेश दिया और अपना सम्पूर्ण जीवन देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में समर्पित कर दिया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे महाराजा अयर्सेन के आदर्शों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँ।
संस्था के अध्यक्ष नीरज गुप्ता और महामंत्री राजीव गुप्ता ने कहा कि महाराजा अयर्सेन ने सदैव समाजहित और मानव उत्थान को प्राथमिकता दी। उनके पदचिह्न आज भी समाज को दिशा प्रदान करते रहेंगे।
कार्यक्रम में महिला विंग की अध्यक्ष अरुणा बंसल, इंदु गुप्ता, वर्णा गुप्ता, अलका अग्रवाल एवं अनुपम अग्रवाल ने भी सक्रिय भागीदारी की और कहा कि महाराजा अयर्सेन की समानता और सेवा की भावना ही समाज को एक सूत्र में पिरो सकती है।
इस दौरान डॉ. सुधीर अग्रवाल, अनुपम अग्रवाल, कमल अग्रवाल, पी.के. बंसल, अमित जालान, संरक्षक संजय टायल, विनोद बुँजवारी समेत अनेक पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।
पूरे कार्यक्रम में श्रद्धा और उत्साह का वातावरण देखने को मिला तथा उपस्थित जनों ने एक स्वर से समाज में एकता, भाईचारे और मानव कल्याण का संकल्प लिया।