हनुमान जन्मोत्सव पर कैसे करें हनुमान जी को प्रसन्न, आइए जानते हैं हनुमान जी की कथा और पूजन विधि,,,,,

हनुमान जन्मोत्सव पर कैसे करें हनुमान जी को प्रसन्न, आइए जानते हैं हनुमान जी की कथा और पूजन विधि,,,,,
हरिद्वार – कल 12/04/2025 शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। ऐसी मान्यता है कि भगवान कृष्ण की तरह, भगवान हनुमान जी का भी दिव्य जन्म हुआ था जैसा कि वाल्मीकि रामायण के किष्किन्धाकाण्ड के इस श्लोक में वर्णित है। कुछ लोगों का तर्क है कि हनुमान जी के जन्मदिन को जयंती के बजाय जन्मोत्सव कहना उचित होगा, क्योंकि बजरंगबली अमर हैं और जयंती उस व्यक्ति के लिए प्रयोग की जाती है जो अब इस दुनिया में जीवित नहीं है।
आइए जानते हैं हनुमानजी की जन्म कथा
एक बार अग्निदेव से मिली खीर को राजा दशरथ ने अपनी तीनों रानियों को बांट दिया। कैकयी को जब खीर मिली तो चील ने झपट्टा मारकर उसे छीन लिया और उसे अपने मुंह में लेकर उड़ गई। उड़ते-उड़ते रास्ते में जब चील अंजना माता के आश्रम के ऊपर से गुजर रही थी तो माता अंजना ऊपर की ओर देख रही थी और उनका मुंह खुला होने की वजह से खीर उनके मुंह में गिर गई और उन्होंने उस खीर को गटक लिया। इससे उनके गर्भ में शिवजी के अवतार हनुमानजी आ गए और फिर उनका जन्म हुआ।
मनोकामना पूर्ण हेतु हनुमान जी को लगाए यह भोग
शनिवार को अंजनी के लाल का पूजन होगा, इस दौरान कोई उन्हें चोला चढ़ाए, अलग-अलग प्रसाद से उन्हें प्रसन्न करें। हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान जी का विशेष पूजन करें,,,,,
उन्हें चोला चढ़ाएं, सिंदूर चढ़ाएं और अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए उनको इस प्रसाद से लगाए भोग,,,,,,
गुड चना – गुड़ और चना का प्रसाद हनुमान जी को बहुत प्रिय है। ऐसा कहा जाता है कि जो भी उन्हें गुड़ और चना का भोग लगाता है, उसके घर में शांति बनी रहती है।
पान- हनुमान जी को पान का प्रसाद चढ़ाना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि जब भी हनुमान जी को पान का प्रसाद अर्पित किया जाता है, तो उसके शत्रु का नाश हनुमान जी करते हैं। भक्तों की सभी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए बजरंग बली को पान का प्रसाद जरूर चढ़ाना चाहिए।
नारियल- हनुमान जी को नारियल अर्पित करें, कहा जाता है कि हनुमान जी को नारियल साबूत अर्पित करना चाहिए। तोड़कर अर्पित किया हुआ नारियल चढ़ाना वर्जित माना गया है।
केला – हनुमान जी को केला बहुत पसंद हैं। इसलिए जो भी श्रद्धा और भाव से उन्हें केले का भोग लगाता है, बजरंग बली उन्हें राम की भक्ति का फल देते हैं। इसलिए हनुमान जयंती पर फलों में केले का भोग जरूर लगाएं।