13 जनवरी को लोहड़ी, जानें-शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

News
logo

Lohri 2021 : 13 जनवरी को लोहड़ी, जानें-शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

News

abpindianews : Jan. 12, 2021

देशभर में लोकप्रिय त्योहार लोहड़ी 13 जनवरी को मनाया जाता है। फसलों का त्योहार लोहड़ी मकर संक्रांति से एक रात पहले देश भर में बहुत उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है। लोहड़ी परंपरागत रूप से रबी फसलों की फसल से जुड़ा हुआ है और यह किसान परिवारों में सबसे बड़ा उत्सव भी है। पंजाबी किसान लोहड़ी के बाद भी वित्तीय नए साल के रूप में देखते हैं। कुछ का मानना है कि लोहड़ी ने अपना नाम लिया है, कबीर की पत्नी लोई, ग्रामीण पंजाब में लोहड़ी लोही है। मुख्यतः  पंजाब का पर्व होने से इसके नाम के पीछे कई तर्क दिए जाते हैं। ल का अर्थ लकड़ी है, ओह का अर्थ गोहा यानी उपले, और ड़ी का मतलब रेवड़ी । तीनों अर्थों को मिला कर लोहड़ी बना है।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share