उत्तराखंड कोविड के चलते प्रदेश में दसवीं की परीक्षा रद्द और 12वीं की परीक्षा स्थगित- अरविंद पांडे

abpindianews, देहरादून– कोविड-19 के चलते सीबीएसई, आईसीएसई और कई राज्यों की परीक्षाएं स्थगित होने के बाद अब उत्तराखंड बोर्ड ने भी परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तराखंड बोर्ड की आगामी चार मई से होने वाली परीक्षाओं को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया है कि उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं की परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा स्थगित कर दी गई है।