हाईकमान पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए हरी झंडी दे देता है, तो मैं अपनी सीट छोड़ दूंगा। प्रदीप बत्रा
abpindianews, रुड़की- रुडकी विधानसभा सीट से प्रदीप बत्रा ने जीत की हैट्रिक लगाने के बाद आज प्रकाश होटल में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि उनका फोकस रुड़की शहर को विकास की ऊंचाइयों पर ले जाना है और इसी के आधार पर वह दिन-रात कड़ी मेहनत कर सभी विकास कार्यों को प्राथमिकता देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे उत्तराखंड में मोदी और धामी के नाम पर चुनाव लड़ा गया, जिसे जनता ने स्वीकारा और फिर से एक बार प्रचंड बहुमत देकर सेवा करने का मौका दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने विकास के नाम पर मोहर लगाई है। अब रुके हुए विकास कार्यों को धीरे-धीरे पूरा करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि हाईकमान पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए हरी झंडी दे देता है, तो वह पुष्कर सिंह धामी के लिए रुड़की सीट छोड़ने जे लिए तैयार है और वह धामी को रुड़की से चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित करेंगे साथ ही कहा कि जो जीत उन्हें मिली है। पुष्कर सिंह धामी के लड़ने से जीत का आंकड़ा करीब 25,000 का होगा ओर प्रदेश में रुड़की शहर की अलग पहचान होगी। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद जो वायदे पार्टी ने जनता से किए थे, उन्हें एक-एक कर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में जहां भी कमी रही है, उसका पूरा करने का काम किया जाएगा। उन्होंने पुनः एक बार रुड़की शहर की जनता का आभार जताया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यदि सरकार द्वारा उन्हें मंत्रालय सौंपा गया, तो वह उसका पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निर्वहन करने का काम करेंगे। इस दौरान उनके साथ विधानसभा संयोजक सौरभ गुप्ता, मंडल अध्यक्ष प्रवीण संधू, राम अग्रवाल आदि मौजूद रहे।