हरिद्वार व्यापारियों पर हुए मुकदमो के विरोध में उतरी काँग्रेस सेवादल
abpindianews, हरिद्वार – मकर संक्रांति स्नान पर कुंभ मेले का नोटिफिकेशन जारी करने की मांग को लेकर यात्रा निकालकर शाही स्नान करने वाले व्यापारियों पर दर्ज हुए मुकदमे के विरोध में कांग्रेस सेवादल उतर आई है। हरिद्वार के सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने शासन प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया और सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान उन्होंने मांग की 30 दिनों के अंदर व्यापारियों पर दर्ज हुए मुकदमे वापस लिए जाएं नहीं तो कांग्रेस सेवादल हरिद्वार कोतवाली और देहरादून के गांधी पार्क में इसके विरोध में धरना देगी।
कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि कुंभ मेले का नोटिफिकेशन जारी करने की मांग पर व्यापारियों पर मुकदमे दर्ज करने का वो पुरजोर विरोध करते हैं। व्यापारियों ने केवल मेले का नोटिफिकेशन जारी करने की मांग करके उन्होंने कौन सा बड़ा अपराध कर दिया। व्यापारियों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे तो नहीं लगाए। उन्होंने केवल शांतिपूर्ण तरीके से सरकार के सामने अपनी मांग रखी। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे पर बड़ा कार्यक्रम हरिद्वार में होता है, साधु संतों की शोभायात्रा निकलती है और कई बड़े कार्यक्रम हरिद्वार में हो रहे हैं लेकिन उसमें कोई कार्यवाही प्रशासन नही करता। व्यापारियों से सरकार को इतनी एलर्जी क्यों है इसका वह जवाब चाहते हैं। कांग्रेस सेवादल हरिद्वार के व्यापारियों के साथ है व्यापारियों पर दर्ज हुए मुकदमों पर सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नही हटेंगे।