हरिद्वार -राजाजी टाइगर रिजर्व के बेरीवाला रेंज में गस्ती के दौरान वनकर्मी को हाथी ने पटक कर मार डाला
abpindianews, हरिद्वार – गश्ती के दौरान राजाजी टाइगर रिजर्व की बेरिवाड़ा रेंज में एक वनकर्मी को जंगली हाथी ने मौत के घाट उतार दिया। वनकर्मी की मौत से पूरे राजाजी टाइगर रिजर्व में हड़कंप मचा हुआ है। मृतक वनकर्मी का नाम गौरव है जिसकी उम्र 32 वर्ष बताई जा रही है। गस्त के दौरान ये घटना हुई है। वही वनकर्मी की मौत के बाद घटना की जानकारी मिलने पर वन कर्मी के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
मामला राजाजी टाइगर रिजर्व बेरीवाला रेंज का है जहां गश्त के दौरान वन कर्मियों की टीम को को जंगली हाथी ने घेर लिया इससे पहले कि वनकर्मी कुछ कर पाते हाथी ने वनकर्मी गौरव कुमार को सूंड में उठाकर पटक दिया। उसके साथ मौजूद अन्य तीन वन कर्मियों ने फायर कर हाथी को भगाने का प्रयास किया लेकिन तब तक हाथी के हमले में गौरव गंभीर रूप से घायल हो चुका था। आनन फानन में साथी वनकर्मी उसे अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही राजाजी टाइगर रिजर्व के अधिकारी डी के सिंह भी मौके पर पहुँचे और मृतक वनकर्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।