हरिद्वार प्रवेश पर महाकुंभ से पहले श्रद्धालु से लिए जाने वाले बहादराबाद टोल को बताया जजिया कर- स्वामी यतींद्रानंद

हरिद्वार प्रवेश पर महाकुंभ से पहले श्रद्धालु से लिए जाने वाले बहादराबाद टोल को बताया जजिया कर- स्वामी यतींद्रानंद

abpindianews, हरिद्वार प्रवेश पर महाकुंभ से पहले श्रद्धालु से लिए जाने वाले बहादराबाद टोल को बताया जजिया कर! महाकुंभ में आने वाले तीर्थ यात्रियों से बहादराबाद टोल टैक्स कुंभ से ठीक पहले शुरू करके मुगल काल के जजिया कर की याद दिलाता है यह कहना है जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी का।


मीडिया में जारी किए गए अपने बयान में महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद ने कहा कि माघ मेला जो एक क्षेत्रीय मेला है प्रयाग की भूमि संगम पर लगता है वहां बसंत पंचमी के पावन पर्व पर लाखों की संख्या में रिकॉर्ड भक्तों ने स्नान किया उत्तर प्रदेश सरकार और प्रशासन ने भरपूर व्यवस्था की मोनी अमावस्या के स्नान में हेलीकॉप्टर से भक्तों के ऊपर श्रद्धालुओं के ऊपर पुष्प वर्षा भी की पलक पावडे दिल खोलकर स्वागत किया जा रहा है तीर्थ यात्रियों का। वही दूसरी तरफ हरिद्वार कुंभ में उत्तराखंड सरकार और प्रशासन के द्वारा निरंतर यह प्रयास किए जा रहे हैं कि किसी भी प्रकार से कोई भी गंगाजी तक ना पहुंच पाए सारे नियम कानून इस प्रकार से लगाए जा रहे हैं कि कुंभ स्नान करना ही लोग भूल जाएं मोनी अमावस्या और बसंत पंचमी पर हरिद्वार में उदासी और मातम जैसा माहौल छाया रहा साथ ही साथ कोढ़ में खाज वाली बात वर्षों से जो सड़क टूटी फूटी पड़ी थी ठीक कुंभ के ऐन मौके पर बहादराबाद टोल टैक्स आज शुरू कर दिया गया है कुंभ के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों पर यह टोल टैक्स मुगल काल के जजिया कर याद दिलाता है क्या यह टोल टैक्स 2 महीने बाद शुरू नहीं किया जा सकता था हरिद्वार का लगने वाला यह महाकुंभ तीर्थ यात्रियों के लिए क्या सरकार इतना भी नहीं कर सकती सरकार और प्रशासन का व्यवहार सनातन हिंदू धर्म की भावनाओं के विपरीत है सनातन हिंदू परंपराओं के साथ मखोल और खिलवाड़ जैसा है।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share