हरिद्वार, चंद्राचार्य चौक से हटी चंद्र देव की मूर्ति का विरोध करते संत

हरिद्वार, एक तरफ जहां कुंभ की तैयारी पूरे जोर-शोर से चल रही है वहीं दूसरी ओर हरिद्वार मध्य स्थित चंद्राचार्य चौक पर से श्री चंद्र गुरु जी की मूर्ति हटाए जाने के विरोध में संबंधित संत समाज सर्द रात में चंद्राचार्य चौक पर एकत्र होकर गुरूमूर्ति की मूर्ति की अस्थाई व्यवस्था करवाते हुए! अभी 2 दिन पहले मदन कौशिक के भाई मुकेश कौशिक द्वारा किया गया था चौराहे के सौंदर्यकरण का शुभारंभ! भगवान चंद्र देव की मूर्ति हटाए जाने से संबंधित संत समाज में भारी रोष…..
श्री बड़ा अखाड़ा उदासीन कनखल के श्री महंतों द्वारा चंद्राचार्य चौक पर श्री चंद्र भगवान की मूर्ती को अस्थाई रूप से स्थापित किया गया, अखाड़े के कोठारी श्री महंत दामोदर दास ने बताया प्रशासन द्वारा अखाड़े को 20 दिन में चौक का सौंदर्य करण करने के उपरांत मूर्ति को उसी जगह पर स्थापित करने का आश्वासन दिया गया है।