हरिद्वार गंगा घाटो पर लगी अवैध दुकानें बन रही है अव्यवस्था की प्रमुख वजह

हरिद्वार गंगा घाटो पर लगी अवैध दुकानें बन रही है अव्यवस्था की प्रमुख वजह

abpindianews,हरिद्वार – संध्या के समय गंगा तटों पर मां गंगा की आरती एवं दर्शनों हेतु यात्रियों का जमावड़ा लगा रहता है यात्रियों को चलने की जगह तक नहीं मिलती हरिद्वार मुख्य कनेक्टिंग मार्गों में चंडी घाट से हरिद्वार आने वाले यात्रियों को प्रथम बिरला घाट पड़ता है जहां यात्रा सीजन एवं आम दिनों में भी लोगों को खासी ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है।

त्रिशूल चौक से थोड़ा पहले बिरला घाट पर जहां यात्रियों के नहाने धोने एवं स्नान हेतु सरकार एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने विश्राम एवं बैठने हेतु बैंचे से लगवाई हुई है।

मगर अफसोस सरकार एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा लगाई गई बैंचो पर जरूरतमंद यात्री एवं असहाय यात्रियों के बैठने की सुविधा की जगह चल रही है 200 से 300 मीटर तक की अवैध दुकानें? यहा दुकानदारो ने यात्रियों की सुविधा हेतु लगी बैंचो का मैज की तरह इस्तेमाल कर रहे है। गंगा स्नान एवं पूजन हेतु धर्मनगरी हरिद्वार में आए जरूरतमंद यात्रियों के आग्रह करने के बाद भी यह लोग असहाय यात्रियों को बैंच उपलब्ध नहीं करवाते, जिसके चलते आए दिन यात्री एवं अवैध दुकानदारों के बीच गंगा के विभिन्न घाटों पर आए दिन छुटपुट घटनाएं होती रहती है।

हरिद्वार जिम्मेदार विभाग के सुस्त रवैए के चलते अधिकांश सभी गंगा घाटों पर लोगों ने अवैध कब्जे किए हुए हैं। हालांकि जिम्मेदार विभाग द्वारा समय-समय पर इन अवैध अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम चलाई जाती है। परंतु कार्यवाही करने वाली टीम के रास्ते से गुजरने के बाद में सभी दुकानें पहले की तरह अपने पूर्ण रूप में स्थापित हो जाती हैं।

जब तक जिम्मेदार विभाग घाटों की सफाई एवं स्वच्छता हेतु विधिवत रूप से प्लानिंग करके अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम नहीं चलाएगा तब तक घाटों पर दुकानदारों एवं हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं के बीच विश्राम हेतु बने स्थलों को लेकर आए दिन विवाद चलता रहेगा।

 

 

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share