हरिद्वार कुंभ 2021, प्रवेश मैं दिक्कत और निकासी मैं परेशानी😕
गौरतलब है कि हरिद्वार कुंभ 2021का आगाज हो चुका है लेकिन ना तो आगमन सुचारू रूप से शुरू हुआ है और ना ही निकासी, कुंभ क्षेत्र में प्रवेश हेतु हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं हेतु गुरुकुल चौक स्थित ओवर ब्रिज का काम अधूरा है वही हरिद्वार से चार धाम यात्रा हेतु निकासी के लिए दूधाधारी चौक पर भी अधूरे कार्य से लगने वाले जाम के चलते श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है!