हरिद्वार की पॉश सोसाइटी के फ्लैट में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने मौके से 2 दलाल समेत 5 को किया गिरफ्तार
हरिद्वार की पॉश सोसाइटी के फ्लैट में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने मौके से 2 दलाल समेत 5 को किया गिरफ्तार….
abpindianews, हरिद्वार- हरिद्वार के ज्वालापुर में पुलिस ने देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया है। शिकायत पर पुलिस ने एक फ्लैट में छापेमारी की। जहां से दो दलाल समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि आरोपियों से तीन महिलाओं को भी पुलिस ने छुड़वाया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक लंबे समय से पुलिस को ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र मैं स्थित जूस कंट्री के फ्लैट में कुछ किरायेदारों की ओर से गैरकानूनी गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थी। पुलिस ने अचानक फ्लैट में छापेमारी कर मौके से दो दलाल के साथ तीन ग्राहकों को किया गिरफ्तार।
उक्त घटना पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि मौके से कुछ आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई हैं। पांचों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, उन्हें जेल भेजने की तैयारी चल रही है।