हरिद्वार अब से कुछ ही देर में गुजरेगी यहां से चमोली आपदा
abpindianews, हरिद्वार चंडी घाट एवं एवं 10 नंबर ठोकर से लिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि चमोली में हुए जल उत्पाद का हरिद्वार में कैसा दृश्य होगा।
प्रशासन ने उक्त आपदा से बचने हेतु बचाव के मार्ग में पड़ने वाली सभी क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है विभाग द्वारा जारी सूचना के अंतर्गत हरिद्वार से आपदा का पानी अब से कुछ ही देर में गुजरने वाला है सुरक्षा के दृष्टिगत बैराज से सारा पानी निकाल दिया गया है जिससे से वहां रहने वाली काफी मछलियां भी मर गई है।