हरिद्वार, अनियमित एवं घटिया निर्माण कार्यों के चलते एक ही दिन में दो जगह पर सड़क धंसी

हरिद्वार, अनियमित एवं घटिया निर्माण कार्यों के चलते एक ही दिन में दो जगह पर सड़क धंसी

ज्वालापुर हरिद्वार आज सुबह ज्वालापुर कोतवाली के पीछे बाजार में ट्रक के धंसने की सूचना सूचना की पुष्टि ही हुई थी उसको निकालने आई ट्रेन भी गड्ढे में फस गई!

वहीं दूसरी ओर आज श्री राम तिराहे पर जहां श्री राम जी की मूर्ति का अनावरण हुआ उसके पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली के धंसने की घटना ने सड़क निर्माण कार्यो की पोल खोल दी है

घटना की जगह मूर्ति आवरण के चलते आनन-फानन में किया गया था सड़क निर्माण कार्य वर्तमान हुई घटना ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगा दिया है इससे पहले भी एक सड़क बनने के अगले दिन उखड़ जाना , गैस पाइपलाइन में आग लगना और हाल ही में शहर में पड़ी विद्युत लाइनों के शुरुआत में शॉर्ट सर्किट के चलते दुकानों पर हुए भरी नुकसान की घटना भी किसी से छुपी नहीं है! तो यह कहना गलत नहीं होगा कि हरिद्वार में हो रहे वर्तमान निर्माण कार्यों में चल रही बंदरबांट के चलते सभी निर्माण कार्यों में अनियमितताएं देखने को मिल रही है! इन सब की जवाबदेही किसकी बनती है और कौन सबकी जिम्मेदारी लेगा? यह तो इन सब निर्माण कार्यों की निरपेक्ष जांच के बाद ही कहना संभव हो पाएगा!

ज्वालापुर शिव मार्केट मशक्कत रात तक जारी है?

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share