हरिद्वार,गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट ज्वालापुर जर्स कंट्री बगल में हुआ धमाका

हरिद्वार,गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट ज्वालापुर जर्स कंट्री बगल में हुआ  धमाका
जूस कंट्री के बराबर बगल में हुआ गैस पाइपलाइन में  ब्लास्ट बड़ा हादसा होते-होते टला जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान

abpindianews, जर्स कंट्री हरिद्वार के बराबर पेट्रोल पंप से गैस पाइप लाइन में हुआ ब्लास्ट 

बहुत बड़ी खबर आ रही है इस समय हमारे पास हरिद्वार से जनपद से जहां पर रुड़की दिल्ली रोड पर जोर से कंट्री के पास गैस पाइपलाइन में हुआ जबरदस्त ब्लास्ट 

पेट्रोल पंप के 50 मीटर के निकट अंडरग्राउंड गैस पाइपलाइन में हुआ जबरदस्त जोरदार ब्लास्ट  जिससे इलाके में सनसनी फैल गई आनन-फानन में सभी अधिकारी मौके पर हैं कंपनी की ओर से सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं

और अपनी की गई इस कमी को सुधारने के प्रयास में हैं 3 माह पहले भी चेताया गया था जिला प्रशासन को की अंडर ग्राउंड लाइन में लगातार डैमेज पाइप को लगाया जा रहा है 

पहले भी के ताजा चुका है इस अंडरग्राउंड पाइप लाइन को लेकर के जिला प्रशासन हरिद्वार को ऐसी स्थिति में जबकि देवभूमि हरिद्वार में कुंभ 2021 प्रस्तावित है 

 और ऐसे में इस गेस लाइक गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट होना अपने आप में एक बहुत बड़ी दुर्घटना को न्योता देना है  आखिर क्या कर रही है कंपनी इस संबंध में पहले भी खबर के माध्यम से जिला प्रसाशन को बताया जा चूका है .

हरिद्वार के जिला प्रशासन को हिंदुस्तान न्यूज़ 24 ने पहले भी  इस संबंध में खबर को भी दिखाया गया था 

 परंतु ना तो जिला देवभूमि हरिद्वार का प्रशासन और ना कंपनी वालों ने इस पर कोई कर्यबाही की और जिसका डर था.वही हुआ 

आखिर आज वही हुआ जिसका अंदेशा था आज चार माह में ये दूसरा वाकया है

आज जस्ट कंट्री के 100 कदम की दूरी पर स्थित पेट्रोल पंप के बराबर से अंडरग्राउंड पाइप लाइन में हुआ ब्लास्ट 

पर कम्पनी के आधिकारी और कर्मचारी इसे मानने को तेयार नही है उनका मानना है ये सिर्फ रिसाव हुई है 

जबकि प्रत्यक्ष दर्सियों की माने तो इस जगह पर इस तरह की आवाज़ हुई थी जैसे कोई पटाखा तेज़ आवाज़ का छोड़ा गया हो 

अब देखना ये है आगे होता है क्या अधिकारी और कर्मचारी सिर्फ लिपा पोती तक सिमित रहेंगें या कोई मजबूत निर्णय लिया जायेगा 

इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी सी रविशंकर दिखाई दिए वेहद संजीदा. तत्काल जिला प्रशासन की और से भेजा उपजिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान को मौके की जाँच के लिए 

उपजिलाधिकारी ने बताया की इस घटना में जो भी दोषी पाए जायेंगें उनका बख्शा नही जायेगा चाहे वो कम्पनी हो या कोई अन्य इसकी जाँच कई एंगल से की जाएगी और कार्यवाही की जाएगी 

उपजिलाधिकारी ने किसी असामाजिक तत्वों के द्वारा घटना कारित किये जाने से सिरे से नकारा उन्होंने फोन के द्वारा उच्चाधिकारियों को कराया अवगत 

कम्पनी के अधिकारी और कर्मचारी लगे इस ब्लास्ट को मरम्मत करने में 

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share