सुभाष चंद्र बोस की जन्मदिन के मौके पर 125 रुपये का सिक्का जारी

सुभाष चंद्र बोस की जन्मदिन के मौके पर 125 रुपये का सिक्का जारी

23 जनवरी को आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं वर्षगांठ है. हाल ही में भारत सरकार ने नेताजी के जन्मदिन को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया है. इस मौके पर भारत सरकार 125 रुपये के मूल्य का सिक्का जारी करेगी!

सिक्के के पिछले हिस्से में नेताजी का चित्र होगा. इसके ठीक ऊपर हिन्दी में लिखा होगा ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस का 125वाँ जयंती वर्षन. निचले हिस्से में अंग्रेजी में लिखा होगा ‘125TH BIRTH ANNIVERSARY YEAR OF NETAJI SUBHAS CHANDRA BOSE’. नीचे जारी करने का साल 2021 अंकित होगा. 

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share