सावधान- लड़कियों के नाम की फर्जी आईडी द्वारा अश्लील वीडियो बनाकर वह लूटते है लोगों से पैसे
abpindianews, देहरादून– फेसबुक पर महिलाओ से दोस्ती, वट्सएप से सैटिंग-मस्ती और फिर फोन से धोखाधड़ी। यह कहानी है उत्तराखंड की राजधानी की एक व्यक्ति की जिसे फेसबुक से पहले दोस्ती हुई फिर वट्सएप से चैटिंग फिर अश्लील वीडियो का खेल हुआ शुरू। फेसबुक पर महिला बनकर दोस्ती का प्रस्ताव भेजकर धोखाधड़ी किये जाने के एक प्रकरण देहरादून का है। जी0एम0एस0 रोड देहरादून निवासी व्यक्ति ने साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन में इस मामले में शिकायत दर्ज काराय। उसने बताया कि एक अज्ञात महिला द्वारा उन्हे फेसबुक पर दोस्ती का प्रस्ताव भेजकर दोस्ती की गयी। तथा कुछ समय बाद उन दोनो के मध्य वॉट्सअप पर बातचीत होने लगी। बातचीत के दौरान उक्त महिला द्वारा वाट्सअप पर शिकायतकर्ता को अश्लील वीडियो दिखाकर झासें में लेकर उसकी भी अश्लील विडियो बना दी। फिर इस अश्लील विडीयो को डिलीट करने के नाम पर रुपये 21000/- की धोखाधड़ी की गयी । विडियो को सोशल मीडिया साइटस पर डालने की धमकी देकर और अधिक धनराशि की मांग की जा रही थी। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की शुरुआती जांच में आरोपी राजस्थान का बताया जा रहा है।
सवाधान-ऐसे भी हो सकती है ठगी
देहरादून निवासी व्यक्ति द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड़ में प्रार्थना पत्र दे शिकायतकी। जिसमे उनके द्वारा बताया गया कि उन्हे एक अंजान नम्बर से कॉल से ठगी होने की बात कही। जिसने उन्हे अपना परिचित बताते हुये मदद के नाम पर 24,500/- रुपये की मांग की गयी। तथा उक्त धनराशि को शीघ्र वापस करने का आश्वासन दिया गया । उस को अपना परिचित समझकर शिकायतकर्ता द्वारा गूगल पे के माध्यम से रुपये 24,500/- ट्रांसफर किये गये। धनराशि स्थानान्तरित करने के उपरान्त अपने परिचित को फोन करने पर उन्हे अपने साथ हुयी धोखाधड़ी की जानकारी हुयी। साईबर थाने से उप निरीक्षक निर्मल भट्ट के द्वारा कार्यवाही करते हुये तत्काल सम्बन्धित नोडल को मेल प्रेषित की गयी । फ्रॉड कॉलर व बैंक खातों की जानकारी की गयी तो उक्त खाता अलवर राजस्थान का होना पाया गया।
साईबर सुरक्षा टिप
1.कभी भी अपनी व्यक्तिगत या बैंकिग डिटेल्स फोन व वाट्सअप कॉल पर किसी से भी साझा न करें ।
2.कोई भी बैंक या वॉलेट आपको फोन कर आपकी बैंकिग डिटेल नही मांगता है ।
3.कृपया गूगल या अन्य किसी सर्च इंजन पर किसी कम्पनी / बैंक का कस्टूमर केयर नम्बर न ढूंढें ।
4.कस्टमर केयर का नम्बर सम्बन्धित कम्पनी / बैंक की अधिकारिक वैबसाईट से ही देखें ।
5.कभी भी किसी से अपने डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड की जानकारी शेयर न करें ।
6.कोई भी बैंक या वॉलेट आपको फोन कर आपकी बैंकिग डिटेल नही मांगता है ।
फेसबुक, मेट्रीमोनियल साईट्स, डेटिंग एप्प व अन्य सोशल साईट्स में किसी भी अज्ञात व्यक्ति/महिला से मित्रता न करें न ही उसके बहकावें मे आये ।
हरिद्वार में भी आया अश्लील वीडियो का ऐसा ही एक मामला अखाड़े के नामचीन संत की अश्लील वीडियो बनाकर रंगदारी मांग रही है ये महिलाहरिद्वार। शहर कोतवाली क्षेत्र में नामी अखाड़े के संत से फेसबुक पर दोस्ती करने के बाद अश्लील वीडियो बनाकर महिला द्वारा रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है, रंगदारी न देने पर संत का वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही है। संत की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है ।कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि स्वामी राघवानंद महाराज एक अखाड़े से जुड़े हुए संत हैं। जिनका सन्त बाहुल्य क्षेत्र भूपतवाला के शिवनगर में आश्रम है, उन्हें 15 फरवरी को फेसबुक पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी, जिसे उन्होंने एक्सेप्ट कर लिया था, उसके बाद फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने वाली किरण नाम की महिला ने उनसे मैसेंजर पर उनका व्हाट्सएप नंबर मांगा और उन्हें न्यूड वीडियो कॉल करने लगी, संत ने ऐसा करने पर मना किया तो उसने उन्हें न्यूड वीडियो भेज कर रंगदारी मांगी, इसके बाद संत ने तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है मामले की जांच की जा रही है।