सम्मानित हुए मिस्टर व मिस उत्तराखंड

सम्मानित हुए मिस्टर व मिस उत्तराखंड

abpindianews, देहरादून : देव भूमि ग्रूप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में फैशन सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मिस्टर व मिस उत्तराखंड 2021 के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में फैशन जगत की जानी मानी हस्तियों ने विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव भी साझा किए।
कार्यक्रम का आयोजन हिमालयन बज़ कंपनी एवं देवभूमि ग्रुप्स ऑफ इंस्टिट्यूट के फैशन डिजाइन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

फैशन जगत की जानी-मानी हस्तियां में श्री गणेश व्यास (फैशन स्टाइलिस्ट), डिजाइनर रिशु शर्मा चौहान , श्री स्वागत रंजन (फैशन उद्यमी), डिजाइनर नमन सूरी, पदमक्ष सैलून अकैडमी के श्री वेंकटेश अग्रवाल ने मुख्य वक्ता के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत की।

सभी वक्ताओं ने विद्यार्थियों को अपने जीवन के अनुभव और करियर को बेहतर दिशा देने के लिए अपने अनुभव साझा किये।
उन्होंने फैशन इंडस्ट्री में मौजूद अन्य विकल्पों की ओर विद्यार्थियों का ध्यान आकर्षित किया।

श्रीमती दीपा आर्या (विभागाध्यक्ष, फैशन विभाग) ने कहा “इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रसिद्ध एवं विख्यात डिजाइनरों और उभरते हुए नवीन डिजाइनरों को एक मंच पर लाना था”
श्री अमन बंसल (प्रबंध निदेशक, डी.बी.जी.आई) ने कहा “विश्व पटल पर भारतीय डिजाइनरों ने भारत का नाम रोशन किया है हालांकि डिजाइनर भारतीय परिधान एवं संस्कृति को फैशन के माध्यम से विश्व पटल पर लाने में उतना सफल नहीं हो पाए हैं। उन्होंने कहा कि मेरी हार्दिक इच्छा है युवा डिजाइनर उत्तराखंड के परिधान एवं भारतीय संस्कृति को फैशन इंडस्ट्री में एक मुकाम तक पहुंचाए।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share