विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ 6 राज्यों के साथ अब उत्तराखंड ने भी की टैक्स फ्री
abpindianews, देहरादून- रिलीज होने से पहले ही बॉलीवुड मूवी द कश्मीर फाइल्स काफी नाम कमा चुकी है। बड़े लंबे समय बाद बॉलीवुड की किसी मूवी को देखने के लिए दर्शक थियेटर में जा रहे है। उत्तराखंड के कार्यकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर अब उत्तराखंड में भी इस मूवी को टैक्स फ्री कर दिया है। सीएम धामी ने फ़िल्म निर्माताओं से फोन पर बातचीत भी की। जिसके बाद अब इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला लिया गया है। आपको बता दें कश्मीर फाइल्स फिल्म की कुछ शूटिंग उत्तराखंड में भी हुई है। इस फिल्म को मिल रही सफलता से निर्देशक और उससे जुड़े हुए तमाम कलाकार उत्साहित हैं। हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रेदश, कर्नाटक और गोवा, त्रिपुरा के बाद अब उत्तराखंड सरकार ने भी फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। कुल मिलाकर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को अब तक 7 राज्यों में टैक्स फ्री किया जा चुका है। इसके साथ ही कर्नाटक में इस फिल्मी की स्क्रीनिंग भी की जाएगी।